लखीमपुर खीरी: हिंसा में झुलस रहे बहराइच जा रहे बजरंग दल नेता को पुलिस ने रोका

बजरंग दल के सीतापुर विभाग अध्यक्ष जाना चाहते थे बहराइच

लखीमपुर खीरी: हिंसा में झुलस रहे बहराइच जा रहे बजरंग दल नेता को पुलिस ने रोका

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पदाधिकारियों के साथ बहराइच जा रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के सीतापुर विभाग अध्यक्ष को राजापुर चौकी पुलिस ने रोक लिया और उन्हें बैठा लिया।
 
बहराइच जिले की महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई। कई स्थानों पर तोड़फोड़-आगजनी हुई। बुधवार को बहराइच में चल रहे विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल के सीतापुर के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संगीता गुप्ता अध्यक्ष महिला परिषद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष जसवंत राज, ब्लाक अध्यक्ष बेहजम तेजस गुप्ता आदि के साथ बहराइच जा रहे थे। राजापुर चौकी इंचार्ज संचित यादव ने सभी को राजापुर चौराहा पर रोक लिया और चौकी पर बैठा लिया। देव जुनेजा ने बताया कि प्रशासन ने कहा कि माहौल बहुत खराब है। इसलिए आप वहां न जाएं। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो। उनका एनकाउंटर हो या उनके घरों पर दो दिन में बुलडोजर चले। अगर निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय बजरंग दल बड़ा हिंदू सम्मेलन करेगा।  आज तो हम प्रशासन का सहयोग कर रहे, लेकिन दो दिन बाद हम पीड़ित परिवार से जाकर अवश्य मिलेगे। इस मौके पर संगठन के साथी पीयूष मिश्रा,  संजय राजवंशी,  गौरव गुप्ता,  करन मौर्या,  हरपाल सिंह गिल आदि रहे।

ताजा समाचार