बदायूं: ऑटो व ई-रिक्शा से परेशान, ऑपरेटर्स यूनियन सरेंडर करने पहुंची बसे

बदायूं: ऑटो व ई-रिक्शा से परेशान, ऑपरेटर्स यूनियन सरेंडर करने पहुंची बसे

बदायूं, अमृत विचार। शहर के चौराहों से ऑटो, ई-रिक्शा से सवारियां भरने से परेशान होकर जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी दर्जनों प्राइवेट बस लेकर एआरटीओ कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। कहा कि वह अपनी बसों को सरेंडर करेंगे। यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग को कई बार मांग पत्र देकर चौराहे से टेंपू, ई-रिक्शा का संचालन बंद करने की मांग की गई थी जो पूरी नहीं की जा रही है। जिससे बस संचालकों को नुकसान पहुंच रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर एआरटीओ कार्यालय पर कुंवरगांव, सिविल लाइन, उझानी पुलिस के अलावा पीएसी की तैनाती की गई है। एआरटीओ और ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों में वार्ता चल रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, नहीं हुई शिनाख्त