भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों का हुआ चयन, मिला लाखों का पैकेज

भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों का हुआ चयन, मिला लाखों का पैकेज

लखनऊ, अमृत विचारः ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्रों ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है साथ ही एक छात्र का बड़ी कंपनी में सलैक्शन भी हुआ है। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने दोनों ही विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

सावन 2024 - 2024-10-16T173936.436

अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मसूद आलम ने बताया कि अरबी विभाग के छात्र मोहम्मद आरिज़ का अपात्रा टेकबुक्स इंटरनेशनल प्राईवेट, कंपनी नोएडा में अरबी भाषा के एक्सपर्ट के रूप में चयन हुआ है। साथ ही विभाग के मोहम्मद सोलह ने यूजीसी की नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रो. आलम ने दोनों ही छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विभाग के सभी विद्यार्थी को सीख लेने की सलाह दी है। अरबी विभाग के विद्यार्थियों में के साथ साथ भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ेः तेजी से झड़ रहे बाल तो सावधान, कहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी न हो जाएं हताश