बदायूं: रिसेप्शन में लग रहे थे नृतकियों के ठुमके, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़

14 अक्टूबर को हुई थी शादी, अगले दिन दशयारी के कार्यक्रम में हो रहा था डांस

बदायूं: रिसेप्शन में लग रहे थे नृतकियों के ठुमके, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़

विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। शादी समारोह में नृतकियों के डांस की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो भगदड़ मच गई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आयोजकों को चेतावनी दी और वापस लौट गई। 

मामला थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मिलक गौटिया का है। 14 अक्टूबर की रात इस्फाक के बेटे अफाक की शादी बरेली के मोहल्ला नवादा क्षेत्र की युवती से हुई थी। मंगलवार को दशयारी (रिसेप्शन) का कार्यक्रम रखा गया था। रात को रिश्तेदार खाना खा रहे थे। तो कुछ रिश्तेदार नृतकियों का डांस देख रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो बिनावर पुलिस तक पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक ने रात लगभग 12 बजे गांव में पुलिस बल भेजा। पुलिस को देखते ही कार्यक्रम स्थल पर बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों के मामूली चोट आईं। कार्यक्रम स्थल खाली हो गया। पुलिस ने आयोजकों को चेतावनी दी है। अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह ने बताया कि डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक लोग भाग गए थे। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।