पीलीभीत: विकास कार्य अटका कर रखे, अब बिठौरा खुर्द के प्रधान को देना होगा जवाब

पीलीभीत: विकास कार्य अटका कर रखे, अब बिठौरा खुर्द के प्रधान को देना होगा जवाब

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम पंचायत बिठौरा खुर्द के प्रधान को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्ति के सात दिन के भीतर साक्ष्य सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में देना होगा। अगर जवाब प्रस्तुत नहीं किया तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मरौरी ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान से संबंधित एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिसमें बताया था कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में प्रधान द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। पंचायत घर की मरम्मत होनी है। इसे लेकर 15 अक्टूबर को पुन: अवगत कराया गया कि पंचायत घर की रंगाई पुताई, कॉमन सर्विस सेंटर पर टाइल्स आदि का कार्य कराए गए। इसके अलावा 26 सितंबर को पीएफएमएस के द्वारा अपने डोंगल से फर्मां व राजमिस्त्री, श्रमिकों के खातों में लगाया गया। लेकिन प्रधान ने अपना डोंगल सिर्फ केयर टेकर के मानदेय और हार्वेस्टिंग कार्य पर लगा दिया गया है। जबकि ये कार्य डीपीआरओ के स्तर से कराए गए थे। फिर भी डोंगल प्रधान द्वारा नहीं लगाया गया। ये भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में प्रधान निवास भी नहीं करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आप द्वारा अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का भली प्रकार निर्वहन नहीं किया जा रहा है। सचिव की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिसमें ये भी चेतावनी दी गई है कि क्यों न प्रधान के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों पर प्रतिबंध लगाते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्य को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी जाए।  इसका सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।