कानपुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान पटाखों का मिला जखीरा: उन्नाव से लाकर व्यापारियों को देने की बात कबूली

गंगाबैराज पर चेकिंग के दौरान मिली सफलता

कानपुर में पुलिस को चेकिंग के दौरान पटाखों का मिला जखीरा: उन्नाव से लाकर व्यापारियों को देने की बात कबूली

कानपुर, अमृत विचार। कोहना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा लोडर पकड़ा। पुलिस ने लोडर चालक से पटाखे का लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर पटाखों समेत लोडर को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

कोहना के उपनिरीक्षक गौरव चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि गंगा बैराज से हरे रंग का लोडर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री लेकर कर्बला होते हुए नवाबगंज की ओर जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोडर को रोका तो पीछे भारी मात्रा में पटाखा सामग्री लदी हुई मिली। 

चालक ने अपना नाम उन्नाव के माखी के थानागांव निवासी आबिद अली बताया। चालक ने बताया वह लाइसेंस लेकर पटाखा बेच रहे व्यापारियों को उन्नाव से पटाखे लाकर बेचता है। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया पटाखे जब्त कर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पेड़ छटवाने पहुंचे पार्षद के साथ नगर निगम में अभद्रता, एक्स आर्मी जवान बोला- आवाज धीमे... हाथपाई होते बची