नैनीताल: हाईकोर्ट ने पूछा सरकार बताए किस नियमावली के तहत जुर्माना माफ किया 

नैनीताल: हाईकोर्ट ने पूछा सरकार बताए किस नियमावली के तहत जुर्माना माफ किया 

विधि संवाददाता, नैनीताल। हाईकोर्ट ने नैनीताल के पूर्व जिलाधिकारी की ओर से कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्टोन क्रेशर्स का अवैध खनन एवं भंडारण पर 50  करोड़ से अधिक का जुर्माना माफ करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार से अगले मंगलवार से पहले जवाब देने को कहा है।

खनन सचिव व खनन निदेशक से यह बताने को भी कहा है कि किस नियमावली के तहत जिलाधिकारी ने जुर्माने की राशि माफ की। वहीं, याचिकाकर्ता से कहा है कि पूर्व के आदेश के क्रम में कोर्ट को बताएं कि ऐसे कितने मामले हैं, जिसमें डीएम ने जुर्माने की राशि माफ की है। अब मामले की अगली सुनवाई अगले मंगलवार को होगी।

पूर्व के आदेश पर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खनन सचिव व खनन निदेशक पेश हुए।  मामले के अनुसार चोरगलिया निवासी भुवन पोखरिया ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 2016 -17 में नैनीताल के तत्कालीन डीएम ने कई स्टोन क्रेशर्स का अवैध खनन व भंडारण का करीब 50 करोड़ से अधिक का जुर्माना माफ कर दिया है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को भरेगी झोली, दीपावली से पहले मिलेंगे 25 करोड़

 

ताजा समाचार

High Court ने सरकारी कर्मचारियों के वैवाहिक विवाद को लेकर दिया बड़ा फैसला, कहा- गुजारा भत्ता भुगतान के लिए बनाये जायें नियम
हरियाणा: नायब सिंह सैनी कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी और शाह भी होंगे शामिल
अमरोहा: पुरानी रंजिश में भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर की थी हत्या, 27 दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपी भेजा गया जेल
प्रयागराज: रामलीला सामाजिक जिम्मेदारियों का कराती है एहसास- रुचि तिवारी 
मुरादाबाद के युवक की बदायूं में गला रेत कर हत्या, हत्यारों ने जमीन में जमीन में दबाया शव, तीन ममेरे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली: किसान दिवस...छुट्टा पशु, बंदर और चीनी मिलें सबसे बड़ा सिरदर्द