शाहजहांपुर: ईको-बाइक भिड़ंत में सिपाही की मौत, जच्चा-बच्चा समेत आठ घायल

घायलों में पीलीभीत में तैनात सिपाही भी शामिल, दोनों सिपाही बाइक से जा रहे थे शाहजहांपुर

शाहजहांपुर: ईको-बाइक भिड़ंत में सिपाही की मौत, जच्चा-बच्चा समेत आठ घायल

निगोही, अमृत विचार। निगोही-शाहजहांपुर रोड पर मंगलवार शाम हसौआ पुलिया के पास ईको और बाइक की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो सिपाही और ईको सवार जच्चा-बच्चा सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक सिपाही ने जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर दम तोड़ दिया। दूसरे सिपाही की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मेरठ के थाना दौराला के गांव दादरी निवासी कलान थाने में तैनात सिपाही अभिषेक और पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित वर्मा एक बाइक पर बैठकर मंगलवार को पीलीभीत से शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। शाम करीब चार बजे बाइक गांव हसौआ पुलिया के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको से बाइक की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने वाहनों की हुई जबदरस्त भिड़ंत के बाद बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सिपाही घायल हो गए। वहीं ईओ पलट गई उसके चारो पहिये ऊपर की ओर हो गए। ईको को थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला रेती निवासी राजेश चला रहा था। ईको में सवार निगोही कस्बा निवासी मोहम्मद मोबीन अपनी पत्नी रीनू और नवजात बेटे की अस्पताल से छुट्टी कराकर गांव ले जा रहे थे, साथ में मोबीन की सास शकीला बानो और भतीजी आसिया व आयशा भी थीं। यह सभी लोग भी घायल हो गए। चालक राजेश भी घायल हो गया। उधर, से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ईको से घायलों को बाहर निकाला, तब तक निगोही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टर ने सिपाही अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही अमित वर्मा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना के बाद पुलिस ने ईको को सीधा कराने के बाद उसे कब्जे में ले लिया। क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मोबीन के रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए और कुछ लोग जिला मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।