बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिजली विभाग के जेई की मौत

बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिजली विभाग के जेई की मौत

करियामई, अमृत विचार। ड्यूटी करके घर लौट रहे बिजली विभाग के जेई को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जेई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल जेई को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जेई को रेफर कर दिया। जेई के स्टाफ ने उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जेई की मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया।

जिला चंदौली के थाना चकिया क्षेत्र के गांव बलिया निवासी शशि प्रकाश गुप्ता बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात थे। वह इस्लामनगर क्षेत्र के कस्बा रुदायन के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात थे। वह सोमवार शाम विद्युत उपकेंद्र पर काम निपटाने के बाद बाइक से वापस अपने बिसौली स्थित आवास पर लौट रहे थे। शाम लगभग सात बजे कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जेई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल जेई को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जेई को बरेली के अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर के बाद ही जेई ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को बरेली की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ताजा समाचार

प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा का उपचुनाव
UP: मिल्कीपुर सीट से भी उपचुनाव का रास्ता साफ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ
बाराबंकी: देवा मेला की तैयारियों के निरीक्षण करने पहुंचे ADM ने ADO को लगाई फटकार, कहा- शौचालय निर्माण शुरू कराओ, रात में यहीं रुकूंगा
Kanpur: कोलकता के डॉक्टरों के समर्थन में अनशन पर बैठा आईएमए, उठाई 10 सूत्रीय मांग
लखनऊ: निरस्त होगा जनेश्वर इन्क्लेव के पांच फ्लैटों का आवंटन, प्रक्रिया से पहले आए 238 आवेदन
Kanpur में नवविवाहिता को मार डाला: मरने से पहले पिता को फोन पर बोली- पापा बचा लो, इन लोगों ने जहर दिया, 10 पर रिपोर्ट दर्ज