हाथरस: हिस्ट्रीशीटर को मारी ताबड़तोड़ कई गोलियां, आगरा में इलाज के दौरान मौत

हाथरस: हिस्ट्रीशीटर को मारी ताबड़तोड़ कई गोलियां, आगरा में इलाज के दौरान मौत

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस के सादाबाद बिसावर क्षेत्र के गांव नगला शेखा स्थित कदमखंडी के निकट रविवार देर रात एक युवक को कई गोलियां मारी गईं। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को पहले खंदौली, फिर आगरा भेजा, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

कोतवाली सादाबाद के नगला छत्ती निवासी हरेंद्र उर्फ हाथी को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए। उसे शराब पिलाई गई। फिर गोलियां मारी गईं। पुलिस को मौके पर खाली शराब की बोतल, नमकीन और गिलास मिले हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हमलावर युवक के पहचान वाले हैं। 

गोलियां चलने की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस पहुंची तो हरेंद्र लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा था। गोलियों की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तत्काल खंदौली के एक चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। फिर युवक को आगरा भेजा गया है। आगरा में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बीच गांव में दहशत का माहौल है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि आगरा में युवक की मौत हो गई है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शव लेकर तहसील के लिए रवाना हुई हजारों की भीड़, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

ताजा समाचार

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने छात्रसंघ चुनाव न कराने पर कुलसचिवों को नोटिस दिया
हरियाणा: सैनी और उनके मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, पदभार ग्रहण करते ही कही ये बात
शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
बहराइच हिंसा को लेकर योगी पर भड़के डी. राजा, कहा- UP में बढ़ रहा अपराध
मध्यप्रदेश: एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र पर महाकाल मंदिर में नियम तोड़ने का आरोप, गर्भगृह में प्रवेश कर की पूजा 
छेड़छाड़ पीड़िता डॉक्टर की तबीयत हुई खराब...कानपुर के उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ पर लगाया था आरोप