Jigra Box Office Collection : आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का धमाल, पहले सप्ताह की 22 करोड़ रुपये की कमाई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 22 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है।
https://www.instagram.com/p/DA_DiPysdvL/?hl=en&img_index=3
इस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर पेश किया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म जिगरा ने पहले दिन 4.55 करोड़, दूसरे दिन 6.55 करोड़, तीसरे दिन 5.5 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवे दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.35 करोड़ और सातवें दिन 1.21 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म जिगरा अपने पहले सप्ताह में सात दिनों में 22 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें : रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे ओमपुरी, दमदार अभिनय-संवाद अदायगी से दर्शकों को बनाया अपना दीवाना