शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई

जलालाबाद में गुनारा मोड़ स्थित हरि किराना स्टोर गोदाम में किया गया था पटाखों का भंडारण

शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना जलालाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुनारा मोड़ स्थित किराना की दुकान और गोदाम से एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ( पटाखा) बरामद किया है। जबकि किराना व्यापारी चकमा देकर फरार हो गया। किराना व्यापारी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।


पुलिस को गुरुवार रात करीब 8: 40 बजे सूचना मिली थी कि गुनारा मोड़ पर सौरभ उर्फ शीटू गुप्ता की हरि किराना स्टोर के नाम से स्थित किराने की दुकान पर विस्फोटक पदार्थ रखे हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दुकान खुली थी  और सौरभ उर्फ शीटू गुप्ता दुकान पर मौजूद मिला लेकिन पुलिस को आता देख तेज कदमों से गुनारा की तरफ भाग गया। दुकान और गोदाम में किराना का सामान भरा हुआ है, किराना के सामान के साथ साथ ही गत्तो के कुछ डिब्बे रखे हैं। एसडीएम आनंद उत्सव और सीओ अमित चौरसिया की उपस्थिति में  दुकान और गोदाम की तलाशी ली गई तो, किराना के सामान के साथ-साथ ही गत्तों के रखे कुछ डिब्बों को खोलकर देखा गया तो उनमें विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) भरे हुए थे। गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था। गोदाम में नौ गत्ता आतिशबाजी व छह  बोरे मुंह बंद प्लास्टिक आतिशबाजी के कार्टून बरामद हुए। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया और किराना व्यापारी सौरभ उर्फ शीटू गुप्ता के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस सौरभ की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: किसान नहीं हों परेशान, जिले में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है खाद

ताजा समाचार

Rail News: रेलवे ने बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जानिए 60 दिन की अवधि से क्या है फायदा
विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन...वीरेंद्र सहवाग छूटे पीछे 
औरैया में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष की कैद: कोर्ट ने 50 रुपये जुर्माना भी लगाया
Ayodhya incident : नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, पिता की मौत 
Kannauj News: किशोरी से गैंगरेप में दो को 30-30 वर्ष की कैद...चार साल पहले की घटना में कोर्ट ने सुनाया फैसला
21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग