जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह, मंत्रिमंडल ने अपने पहले प्रस्ताव में की केंद्र से मांग 

जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह, मंत्रिमंडल ने अपने पहले प्रस्ताव में की केंद्र से मांग 

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई, बैठक में पहले ही फैसले के पहले प्रस्ताव में राज्य का दर्जा बहाल करने का आह्वान किया गया। वही आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर ने राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया।  

आपको बता दे कि कैबिनेट का मसौदा तैयार होने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को प्रस्ताव सौपेंगे साथ ही  पहले की तरह राज्य का दर्जा बहाल करने का अनुरोध करेंगे। 

वही कैबिनेट की ओर से पारित प्रस्ताव पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कल की कैबिनेट बैठक में किसी भी फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया

 

ये भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहा वन्य जीवों का खतरा, भेड़ियों के बाद लकड़बग्घा की दहशत, मां-बेटे को किया लहूलुहान