बाराबंकी : रेल रोको आंदोलन के लिए जुटे किसान, आश्वासन पर माने

बाराबंकी : रेल रोको आंदोलन के लिए जुटे किसान, आश्वासन पर माने

बाराबंकी, अमृत विचार । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर रेल रोको आंदोलन के लिए गन्ना संस्थान में एकत्र किसानों को रोक लिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन लेकर भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान यहां से चले गए। 

भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के जिलाध्यक्ष लालजी यादव, भाकियू हरपाल गुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी, भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव, भाकियू दशहरी गुट के निहाल अहमद सिद्दीकी, आजाद गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव की मौजूदगी में किसान गन्ना संस्थान में एकत्र हुए। यहां से वह रेलवे स्टेशन के लिए निकलने वाले थे पर मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल एकत्र हो गया। इस मौके पर तहसीलदार नवाबगंज शरद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों की मांगों को सुना और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने को आश्वस्त किया।

जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने पंचायत में मांग उठाई कि सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने। डॉ० स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो, किसान, मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए। जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने मांग की कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए। लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।  इस अवसर पर अभिनंदन यादव, कन्हैया लाल, सकीना बानो, विजयलक्ष्मी, सुषमा देवी, रमेश यादव, फूलचंद यादव, मोहम्मद अजीम, सुशील यादव, मनीराम शर्मा, योगेंद्र सिंह, सन्नो मोहम्मद, प्रदीप यादव, अरविंद यादव, उमेश जायसवाल, प्रेमप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे