सुलतानपुर: छात्रों का निलंबन हो वापस, मृतक छात्र के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता, सौंपा ज्ञापन

सुलतानपुर: छात्रों का निलंबन हो वापस, मृतक छात्र के परिजनों को मिले आर्थिक सहायता, सौंपा ज्ञापन

सुलतानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को एसएफआई व डीवाईएफआई का प्रतिनिधि मंडल सीओ सिटी प्रशांत सिंह से मुलाकात कर एसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि दोस्तपुर विकास खंड के पसियापारा निवासी छात्र लवकुश की स्कूल जाते समय कामतागंज बाजार में बस ने कुचल दिया था। छात्र की मौत से आहत परिजन प्रशासन से आर्थिक सहायता के लिए वार्ता करना चाहते थे। 

इसी बीच कुछ लोगों द्वारा जाम लगा दिया गया। प्रशासन की कोशिश के बाद भी जाम नहीं खुला, वहीं कुछ लोगों ने पथराव भी किया था। प्रशासन के अथक प्रयास से भीड़ तो नियंत्रित हो गई लेकिन स्थानीय पुलिस ने 50 नामजद छात्र व कुछ अज्ञात छात्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रतिनिधि मंडल की मांग है की मृतक छात्र के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए, मृतक के परिवार को ग्राम सभा में जमीन दिलाते हुए आवास योजना से लाभान्वित किया जाय। साथ ही पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश व छात्रों का उत्पीड़न रोकते हुए स्कूल से जारी आचरण प्रमाण पत्र रद्द कर वापस लिए जाय। इस मौके पर अरबिंद श्रीवास्तव, शशांक पांडेय, वीर विक्रम सिंह, बाल कृष्ण मिश्रा व राधेश्याम वर्मा मौजूद रहे।

500 रुपये की नोट पर महात्मा गांधी की जगह किसी और की छप गई फोटो, जानिये किसने किया यह खेल, वीडियो वायरल