प्रयागराज: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल...लोगों ने किया चक्काजाम

औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर में हुई घटना

प्रयागराज: डंपर की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल...लोगों ने किया चक्काजाम

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। शहर से दवा लेकर लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी पाकर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कई घंटे बाद पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। घटना रविवार की शाम यमुनानगर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामपुर की है। 

करछना थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी राम सुमेरी 35 वर्ष पत्नी अजय रविवार को बाईक से शहर इलाज कराने बाईक से गए थे। वह इलाज कराकर वापस घर जा रहे थे। वह औद्योगिक थाना के रामपुर चौराहे के पास पहुंचे थे तभी एक  डंपर ने उनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों पति पत्नी जमीन पर गिर पड़े। घटना में पत्नी राम सुमेरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

WhatsApp Image 2024-10-13 at 16.53.25_93755501
औद्योगिक में डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कल कब्जे में लेने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान करछना, औद्योगिक और नैनी थाने की फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को शान्त कराने का प्रयास शुरू कर।दिया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे और चक्का जाम के बाद पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शान्त कराया और कार्रवाई के साथ मुआवजे का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों के मुताबिक घायल अजय राजगीर है और उसके पांच बच्चे है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: विजयादशमी पर हनुमान का रोल निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना
IND vs AUS : रोहित-कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे ही तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ...संन्यास पर बोले कोच गौतम गंभीर
जम्मू हादसे में बलिदान हुआ कानपुर का लाल: सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे, कल शहर आ सकता पार्थिव शरीर, गांव में शोक की लहर
अहाना एन्क्लेव में 5 से 10 लाख तक बढ़ेंगे फ्लैट के दाम, जल्द लागू होंगी नई दरें