प्रयागराज: YMCA सेंटेनरी स्कूल में यीशु मसीह के जन्म पर सजी झांकी

प्रयागराज: YMCA सेंटेनरी स्कूल में यीशु मसीह के जन्म पर सजी झांकी

प्रयागराज/अमृत विचार। वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कालेज में यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में शनिवार को मेला लगाया गया। इसमें स्कूल की मैनेजर डा. सरला मसीह, डा. कमल कुमार, डा. रंजना कुमार तथा एसएमसी के सदस्य अनीता जार्ज, सपना सिंह, प्रधानाचार्य रीमा मसीह ने शामिल होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और सभी को पर्व की बधाई दी।

इस मेले में उड़ान संस्था (जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य करती) की भी प्रतिभागिता रही। आयोजन की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से हुई। कालेज गीत भी गाया गया। यीशु के जीवन से जुड़ी झांकी भी सभी ने देखी। संदेश दिया गया कि क्रिसमस शांति व आशा का पर्व है। इसके बाद क्रिसमस को केंद्रित कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। इसमें बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया। कई अन्य मनोरंजक कार्यक्रम के साथ फैशन शो भी हुआ।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल