लखीमपुर खीरी: शराब समेत दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी 

सदर कोतवाली क्षेत्र में नहीं थम रही वारदात, दहशत में लोग 

लखीमपुर खीरी: शराब समेत दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी 

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही जिले में लूट, चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। अपराधों का ग्राफ कागजों में न बढ़े। इसलिए पुलिस घटनाओं को दर्ज करने में भी हीलाहवाली करती है। शनिवार की रात सीतापुर फोर लेन पर चोरों ने एक देशी शराब समेत दो दुकानों का ताला तोड़ दिया। चोर शराब की दुकान से नकदी, सीसीटीवी कैमरे और पास की सरिया सीमेंट की दुकान से करीब पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी मंजीत सिंह सलूजा की सीतापुर फोरलोन पर एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव मुड़िया खेड़ा के पास देशी शराब की दुकान है। बगल में एक अन्य की सरिया सीमेंट की दुकान हैं। फोरलेन पर पूरी रात वाहनों का आना-जाना रहता है। पुलिस पिकेट, हाईवे पेट्रोलिंग भी रहती है। पुलिस से बेखौफ चोरों ने शनिवार की रात देशी शराब और सरिया सीमेंट की दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। देशी शराब की दुकान के मालिक मंजीत सिंह सलूजा ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 10 हजार रुपये की नकदी, सीसीटीवी कैमरे आदि चोरी कर ले गए। पड़ोस की दुकान से करीब पांच हजार रुपये की नकदी ले जाने में सफल रहा। सुबह लोगों ने ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है। दोनों वारदातों की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन सदर कोतवाली पुलिस ने जांच की बात कहकर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।