Pratapgarh में एचटी लाइन की चपेट में आने से दो की मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना

Pratapgarh में एचटी लाइन की चपेट में आने से दो की मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना

बाबागंज/ प्रतापगढ़ अमृत विचार : महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़तूरी मजरे मछेहा हरदोपट्टी में मां दुर्गा  की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में एचटी लाइन का तार स्पर्श कर गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए और दो व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हाईटेंशन तार से झुलसे लोगों में 35 वर्षीय सुनील कुमार गौतम पुत्र घीशन, 55 वर्षीय गाजी सरोज पुत्र रामसजीवन एवं 19 वर्षीय दिवाकर पुत्र विजय निवासीगण शिवगढ़ तूरी मजरे मछेहाहरदोपट्टी का इलाज चल रहा है। वहीं 25 वर्षीय रंजीत सरोज पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बदगवा तथा अरुण सिंह पुत्र जगेशर निवासी मछेहा हरदोपट्टी की कुंडा सीएचसी में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि दोनों लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। हादसे की जानकारी के बाद  एसडीएम भरत राम,एएसपी पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। एसओ महेशगंज पुष्पराज सिंह ने कहा कि अत्यंत दुःखद हादसा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डीएम व एसपी ने परिजनों को बंधाया ढांढस 

महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मछेहा हरदोपट्टी ग्राम पंचायत के शिवगढ़ तूरी में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुए हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम संजीव रंजन  व एसपी डा. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे।मृतक एवं घायलों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वाशन देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई  की बात कही।

ताजा समाचार

किच्छा: स्मार्ट सिटी से कुमाऊं के लाखों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार: सीएम
Baba Siddique Murder: माता-पिता का हो चुका है निधन, 11 साल पहले तोड़ लिया था परिवार से नाता, जानिए क्या बोली आरोपी गुरमेल सिंह की दादी
बरेली:मुंबई के लिए सीधी ट्रेन, मुरादाबाद व रामपुर वालों की बरसों पुरानी मुराद पूरी
काशीपुर: कार शोरूम में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Kannauj: अलग-अलग सड़क हादसों मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
बाबा सिद्दीकी मर्डर: कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा, क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ