अवनीश अवस्थी से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने माफी मांगी, डिलीट किया पोस्ट, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने शनिवार को रिटायर्ड आईएएस व मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी को अलग-अलग पत्र भेजकर उनके संबंध में की गई अपनी पोस्ट पर माफी मांग ली।

अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर व नूतन ठाकुर को भेजे अलग-अलग कानूनी नोटिस में कहा था कि उनका उस पोस्ट में अंकित प्रकरण से कोई संबंध नहीं है, जिसमें उनके संबंध में गलत व भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। इस पर अमिताभ व उनकी पत्नी ने अपनी पुरानी ‘एक्स’ पोस्ट को ‘डिलीट’ कर दिया, साथ ही, खेद व्यक्त करते हुए उनसे क्षमा याचना की। 

अमिताभ ठाकुर ने ‘एक्स’ पर नई पोस्ट के जरिये कहा कि रिटायर्ड आईएएस के संबंध में सोशल मीडिया की खबरों के आधार पर जांच की मांग की गई थी। रिटायर्ड आईएएस ने खबरों को पूर्णतः निराधार व असत्य बताया है, इसलिए वह पूर्व पोस्ट से उन्हें हुई पीड़ा के लिए सार्वजनिक तौर पर क्षमा मांगते हैं।

यह भी पढ़ें:-MP के मैहर में दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

संबंधित समाचार