रुद्रपुर: प्रेमिका की मोहब्बत में प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रेमिका की मोहब्बत के चलते एक प्रेमी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे डाली। दो दिन से कमरे में लटके शव की जानकारी मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से वृंदावन मथुरा के गांव खाली निवासी विशाल वर्मा सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। वह थाना ट्रांजिट कैंप के अरविंद नगर में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से युवक जब कमरे में बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक सहित स्थानीय लोगों ने जब खिड़की से देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटका हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते वह कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका की मोहब्बत को लेकर ही युवक ने अपनी जान दे डाली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: बदरीनाथ हाईवे पर पिकअप पलटी, पांच लोगों की हालत गंभीर