बलरामपुर : तेज रफ्तार पिकअप ने मेलार्थियों को रौंदा, बच्चे की मौत...दो लड़कियां घायल
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
गौरा चौराहा /बलरामपुर, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र में गौरा त्रिकौलिया गांव से दशहरा मेला देखने जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार पिकप ने रौंद दिया। घटना मे एक बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य लड़कियां घायल हो गई। पुलिस ने पिकप को कब्जे मे लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार गौरा त्रिकौलिया गांव के लोग दशहरे का मेला देखने जा रहे थे। इसी बीच तुलसीपुर से उतरौला की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकप ने अनियंत्रित होकर तीन लोगों को रौंद दिया। घटना मे रुपेश 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
नंदिनी और मनीषा नाम की दो लड़कियां घायल हो गई। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। गौरा चौराहा थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि घटना कर भाग रहे पिकप चालक को गाड़ी सहित उतरौला में पकड़ लिया गया है। मृतक के पिता चिनके की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बलरामपुर: श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा को दी विदाई, विसर्जित की गई प्रतिमाएं