बहराइच: डीसीएम की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल
राम गांव थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
बहराइच, अमृत विचार। जिले के सोहरवा गांव के पास बाइक में डीसीएम ने ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा उसका भाई घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा खान गांव विजय (22) पुत्र राम मनोरथ उर्फ राधे श्याम मुंबई में रहकर काम करता था। वह दो दिन पूर्व दुर्गा पूजा के लिए घर आया था। वह ननिहाल राम गांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव में था। भाई अजय के साथ बाइक से शुक्रवार को वह घर जा रहा था। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरवा के पास बाइक में डीसीएम ने ठोकर मार दी।
हादसे में मौके पर ही विजय की मौत हो गई। जबकि भाई अजय घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: धर्म कांटा पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या