फर्रुखाबाद में पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, पांच अन्य गिरफ्तार, फरार दो की तलाश में दबिश जारी

फर्रुखाबाद में पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, पांच अन्य गिरफ्तार, फरार दो की तलाश में दबिश जारी

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जहानगंज थानाक्षेत्र में ग्राम बर्ना खुर्द के पास पुलिस की गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गैंग के एक आरोपी के पैर में गोली लगी। जबकि पांच अन्य तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार दो साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने देर रात बानर सेना जिलाध्यक्ष वरुण राजावत के सहयोग से कंटेनर में भरे 25 गोवंश पकड़े थे। गोतस्कर गोवंशों को कंटेनर में भरकर गोकशी करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर को ग्राम जैतपुर में पकड़ा था। सभी आरोपी मौके पर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए थे। 

बुधवार रात जहानगंज थानेदार जितेंद्र पटेल को तस्करों के निकलने की सूचना मिली। ग्राम बर्ना खुर्द के पास निकल रहे गोतस्करों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर गोतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगी। 

ये भी पढ़ें- Sisamau By-Election: सीसामऊ से टिकट मिलने के बाद रो पड़ी नसीम सोलंकी, बोली- अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी आई, इरफान को बार-बार करती रही याद

गोली लगने से तस्कर उबैश पुत्र सलीम निवासी ग्राम नगलिया, थाना अजीम नगर, जनपद रामपुर घायल हो गया।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी कर घायल बदमाश उबैश पुत्र सलीम समेत छह गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल उबैश पुत्र सलीम को को सीएचसी कमलागंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद घायल गोतस्कर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उबैश को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सब्जी मसाले बनाने वाली 14 कंपनियों पर होगा मुकदमा: नमूनों में पाया गया कीटनाशक

ये भी पढ़ें- Sisamau By-Election: नसीम सोलंकी के सीसामऊ में उतरने से BJP की बढ़ी मुश्किलें: इन विवादों में शामिल रहे पूर्व विधायक इरफान

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश