अम्बेडकरनगर : तीन बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
By Vinay Shukla
On
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। तीन बच्चों के पिता ने पत्नी के रहते शादी का झांसा देकर युवती से लगातार 12 वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। बार-बार युवती के कहने पर जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीिड़ता ने कोतवाली जलालपुर पहुंच कर अपनी व्यथा बताई।
आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता का वाहन चालक बताया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी विपिन को हिरासत मे लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को शह देने में शामिल आरोपी के पिता व पत्नी के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है