Kanpur: बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, 51 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, जुलूस निकालकर मांगा समर्थन

Kanpur: बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, 51 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, जुलूस निकालकर मांगा समर्थन

कानपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन चुनाव की मंगलवार से सरगर्मी शुरू हो गई। पहले दिन 51 प्रत्याशियों ने अपने अपनी दावेदारी के लिए एल्डर्स कमेटी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया। कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन सुबह 11:30 बजे से 3 बजे तक श्रीरामनाथ सेठ हॉल में प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। 

बार एसोसिएशन चुनाव 2

नामांकन के पहले दिन अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसमें अध्यक्ष पद पर रामेंद्र सिंह कटियार, दिनेश कुमार शुक्ला, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, प्राण नाथ मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार शुक्ला, सोनल पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शुक्ला, रोहित कुमार सोनकर, शिव प्रताप सिंह चौहान, विकास कुमार गौड़, मो. तौहीद, प्रभात कुमार सोनकर, महामंत्री पद पर सुशील कुमार सिंह, चंद्र शेखर तिवारी, हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्रीकांत मिश्रा, बिनय कुमार मिश्रा व मंत्री पद पर वीरेंद्र कुमार पासी, अजय कुमार (अज्जू यादव), पंचानन प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश चंद्र केसवानी, राम नवल कुशवाहा, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर आयुष्मान दीक्षित, गौरांग त्रिवेदी, विवेक सिंह, नरेंद्र कुमार प्रजापति, शिवम अरोड़ा, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पर अभय त्रिपाठी, आनंद कुमार, शिवकुमार तिवारी, सिद्धार्थ वर्मा, कल्पना कुमार, आत्म प्रकाश, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर अनिल बाबू चौधरी, पंकज दीक्षित, गायत्री मिश्रा, सूर्यकांत मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर विश्वनाथ गुप्ता, सुशील कुमार शर्मा, अंसार अहमद खान, प्रवीण कुमार बाजपेई, कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर आशीष श्रीवास्तव, शालिनी शुक्ला, शिवांशु सिंह गौर, आमिर खान, वत्सल सिंह, रिंकी, सुभानअल्लाह, अमित कुमार गुप्ता, ईशू सोनकर ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

बार एसोसिएशन चुनाव 1

चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकार 

प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मंगलवार को नियमों के विपरीत क्रियाकलाप होने पर एल्डर्स कमेटी ने सख्ती दिखाई और चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकार कर दिए। एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर नामांकन करने वाले अभय त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर आयुष्मान दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रोहित सोनकर व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा व उनके सहयोगी ने नामांकन पत्र के साथ दिए गए घोषणापत्र, शपथपत्र के नियमों के विपरीत बार एसोसिएशन प्रांगण में नोरबाजी की। 

नामांकन हॉल में भी नारेबाजी करते रहे। एल्डर्स कमेटी ने उक्त प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग बार भवन व परिसर से हटवाया तो रोहित सोनकर फिर लगा दिया। मना करने के बाद भी नहीं हटाया। इस पर एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों का आचरण घोषणापत्र व शपथपत्र के नियमों के विपरीत देखते हुए चारों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकार कर दिए। इसके बाद एल्डर्स कमेटी के सदस्यों व सहयोगियों ने उदारता पूर्वक यह निर्णय लिया कि यदि उक्त प्रत्याशी चाहे तो बुधवार को क्षमा याचना के साथ दूसरा नामांकन पत्र नामांकन शुल्क के साथ 11 से 3 बजे तक जमा कर सकते हैं।

चुनाव प्रक्रिया 

8-9 अक्टूबर को नामांकन होगा 
10 अक्टूबर को नाम वापसी 
11 अक्टूबर को दावेदारों की सूची फाइनल 
21 अक्टूबर को डीएवी डिग्री कालेज में मतदान 
26 अक्टूबर से मतगणना चालू होगी 

इन पदों पर दावेदारी 

अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व मंत्री के 1-1 पद 
उपाध्यक्ष के 2 पद कनिष्ट और वरिष्ठ 
संयुक्त मंत्री के 3 पद प्रकाशन, प्रशासन व पुस्तकालय 
कार्यकारिणी के 12 पद 6 वरिष्ठ व 6 कनिष्ठ 

एल्डर्स कमेटी 

चेयरमैन उमा शंकर गुप्ता 
सदस्य सतीश चंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रमोद सिंह कुशवाह, ओम प्रकाश मिश्रा, हरिशचंद्र श्रीवास्तव, शिव शरण मिश्रा

सीओपी से होगा मतदान 

सार्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) से ही अधिवक्ता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान में सीओपी अनिवार्य किया गया है। इसकी जानकारी लगातार अधिवक्ताओं को दी जा रही है कि चुनाव के दिन अपना सीओपी लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।

6516 मतदाता चुनेंगे पदाधिकारी

इस चुनाव में 6516 अधिवक्तओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। जिन्हें विभिन्न पदों के लिए मतदान करना है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने रात दिन एक कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से दो युवकों की मौत; धू-धूकर जलते युवक को देख लोगों के खड़े हुए रोंगटे

 

ताजा समाचार

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''