Kanpur: स्पाइन की गठिया में लापरवाही बना सकती अपाहिज, युवा भी हो रहे पीड़ित, पहले इंजेक्शन ही था उपचार, अब दवाएं भी कारगर

Kanpur: स्पाइन की गठिया में लापरवाही बना सकती अपाहिज, युवा भी हो रहे पीड़ित, पहले इंजेक्शन ही था उपचार, अब दवाएं भी कारगर

कानपुर, अमृत विचार। अर्थराइटिस घुटने, कूल्हे या शरीर के जोड़ों से संबंधित बीमारी है, लेकिन स्पाइनल अर्थराइटिस (रीढ़ की गठिया) ऐसी कष्टकारी बीमारी है, जिसमें जरा सी लापरवाही पीड़ित को अपाहिज बनाकर मौत की तरफ धकेल सकती है। हाल के समय में स्पाइनल अर्थराइटिस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हैलट अस्पताल के आर्थो विभाग की ओपीडी में स्पाइन की गठिया से पीड़ित औसतन प्रतिदिन 10 मरीज पहुंच रहे हैं। 

इनमें युवा भी शामिल हैं। चिकित्सकों के मुताबिक 5 साल पहले इस समस्या से ग्रस्त एक माह में औसतन 40 मरीज आते थे, जिनमें अधिकतर बुजुर्ग होते थे।
 जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आर्थो विभाग के प्रो.फहीम अंसारी ने बताया कि एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (एएस) एक इंफ्लेमेटरी और ऑटोइम्यून बीमारी है। यह मुख्य रूप से रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) को प्रभावित करती है। 

स्पाइन में गठिया की समस्या ज्वाइंट से शुरू होती है, जो नीचे की तरफ से स्पाइन की ओर बढ़ती है फिर कूल्हे में गठिया की समस्या होती है। इससे सामने झुकने में दिक्कत होती है और गर्दन जाम हो जाती है। पहले इसके इलाज के लिए इंजेक्शन लगता था, लेकिन अब दवाएं आ गई हैं। यह समस्या वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन और पोस्ट इंफेक्शन की वजह से ज्यादा होती है। 
 
धूम्रपान करने वाले पुरुषों को ज्यादा खतरा 

उर्सला अस्पताल के वरिष्ठ आर्थो रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि ओपीडी में रोज 8 से 10 मरीज स्पाइन की बीमारी से ग्रस्त आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। धूम्रपान करने वाले पुरुषों में रीढ़ क्षतिग्रस्त होने का खतरा ज्यादा रहता है। धू्म्रपान बंद करने से स्पाइन की गठिया से होने वाली क्षति रोकने में मदद मिलती है।- डॉ.आशीष मिश्रा  
 
सामान्य दर्द मनाकर इलाज में देरी खतरनाक  

बर्रा बाईपास स्थित राज हॉस्पिटल के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ.अक्षय अग्निहोत्री ने बताया कि इस बीमारी की शुरुआत में मरीज को अक्सर कमर दर्द की शिकायत रहती है। बहुत से लोग इसे सामान्य दर्द मानकर इलाज नहीं कराते हैं। इससे बीमारी की पहचान में देरी हो जाती है। मरीज दर्द निवारक गोलियां खाते रहते हैं। उन्हें पता नहीं होता कि स्पाइन की गठिया से ग्रसित हो चुके हैं।- डॉ.अक्षय अग्रिहोत्री 

गुनगुने पानी से नहाने से दर्द में मिलती राहत 

अशोक नगर स्थित स्पर्षिता सुपर स्पेशलिटी ऑर्थोपेडिक क्लीनिक के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन गुप्ता ने बताया कि गुनगुने पानी में नहाने से एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के दर्द और कड़कपन में काफी राहत मिलती है। गुनगुने पानी से स्नान के बाद स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करना दर्द और कड़कपन को दूर करने के लिये अच्छा होता है। इससे दर्द पैदा करने वाले तत्व कम होते हैं और उन जगहों पर खून की दौड़ान तेज होती है। उनके क्लीनिक में प्रतिमाह स्पाइन गठिया के 40 से 50 मरीज आते हैं।- डॉ.पवन गुप्ता 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत