कानपुर में बीजेपी नेता ने काकादेव थानेदार से की अभद्रता: सोशल मीडिया में VIDEO वायरल, पुलिस एक माह पुराना बता रही
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थाने का एक वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें रावतपुर के वार्ड 25 से भाजपा वार्ड अध्यक्ष आयुष शुक्ला और काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वीडियो में वार्ड अध्यक्ष लगातार इंस्पेक्टर के ऊपर आक्रोशित होते हुए बात कर रहा है।
इस पर इंस्पेक्टर गुस्सा हुए तो बदजुबानी करता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वीडियो एक महीने पुराना है। वहीं इस मामले में वार्ड अध्यक्ष ने भी एक वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम करने की बात कही।
वायरल वीडियो में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष आयुष शुक्ला और सिविल ड्रेस में कुर्सी पर बैठे काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के बीच जमकर कहासुनी का वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान वार्ड अध्यक्ष थानेदार से कह रहा है कि मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं किसी भी थाने में किसी भी जगह ऐसे ही बात करूंगा।
इंस्पेक्टर ने कहा आराम से बात करो, बिल्कुल आराम से बात करो, इस पर तो भाजपा नेता और भड़क गया। बोले मैं तो आराम से ही बात कर रहा हूं, आप ही गर्मी से बात कर रहे हैं। थानेदार ने कहा देखो तुम नेतागिरी मत दिखाओ तो भाजपा का वार्ड अध्यक्ष बोला बिल्कुल नेतागिरी दिखाएंगे। फिर थानेदार ने कहा कि कौन है आपका मंडल अध्यक्ष बताओ हम बात कर लें, तो भाजपा नेता बोला हम क्यूं बताएं।
इसके बाद भी भाजपा नेता नहीं थमे और थानेदार से बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बात करते रहे। 3 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सफाई जारी करते हुए बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे उपरोक्त वीडियो के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि यह वीडियो लगभग एक महीने पुराना है।
जब गणेश प्रतिमा स्थापित हो रही थी। काकादेव क्षेत्र स्थित श्यामलीला अपार्टमेंट के बाहर रावतपुर थाना क्षेत्र के कुछ लड़के गणेश प्रतिमा को स्थापित कर रहे थे, जिनका मोहल्ले के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में सूचना दिए जाने पर मौके पर जाकर प्रतिमा स्थापित कर रहे लोगों से परमीशन लेने को कहा गया था। तत्पश्चात कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न कराया गया था। वहीं एक वीडियो भाजपा वार्ड अध्यक्ष का भी सामने आया कि उस दिन बैठकर मामले का हल हो गया था। लेकिन पता नहीं किसने बदनाम करने के लिए यह वीडियो एक महीने बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सब्जी मसाले बनाने वाली 14 कंपनियों पर होगा मुकदमा: नमूनों में पाया गया कीटनाशक