ट्रेन को डिरेल करने की साजिश : ट्रैक पर मिट्टी डाल कर भागा अज्ञात डंपर 

ट्रेन को डिरेल करने की साजिश : ट्रैक पर मिट्टी डाल कर भागा अज्ञात डंपर 

सेमरी, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के सेमरी से खीरों मार्ग में पड़ने वाले रघुराज सिंह स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की शाम लगभग 7.55 पर अचानक एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर ही मिट्टी डाल कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।

उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर मिट्टी डाली और खीरों की तरफ भाग निकला। ठीक उसी समय रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन संख्या 04251 आ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर व क्षेत्रीय लोगों की सूझ बूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं होने पाया। गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन के आउटर पर आ चुकी थी इसलिए रफ्तार कम थी।

अगर तेज होती तो ट्रेन डिरेल हो सकती थी। पायलट संजीव कुमार, को-पायलट  सौरभ सिंह व समाज सेवी सुधांशु शुक्ला व अन्य क्षेत्रीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैक से मिट्टी हटाई जा सकी। इसके बाद धीमी गति से ट्रेन निकाली गयी गई।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला