ट्रेन को डिरेल करने की साजिश : ट्रैक पर मिट्टी डाल कर भागा अज्ञात डंपर 

ट्रेन को डिरेल करने की साजिश : ट्रैक पर मिट्टी डाल कर भागा अज्ञात डंपर 

सेमरी, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के सेमरी से खीरों मार्ग में पड़ने वाले रघुराज सिंह स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की शाम लगभग 7.55 पर अचानक एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर ही मिट्टी डाल कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।

उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर मिट्टी डाली और खीरों की तरफ भाग निकला। ठीक उसी समय रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन संख्या 04251 आ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर व क्षेत्रीय लोगों की सूझ बूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं होने पाया। गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन के आउटर पर आ चुकी थी इसलिए रफ्तार कम थी।

अगर तेज होती तो ट्रेन डिरेल हो सकती थी। पायलट संजीव कुमार, को-पायलट  सौरभ सिंह व समाज सेवी सुधांशु शुक्ला व अन्य क्षेत्रीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैक से मिट्टी हटाई जा सकी। इसके बाद धीमी गति से ट्रेन निकाली गयी गई।

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल