लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने की बल्लेबाजी, कहा- खुद का सही आकलन मैदान में होता है

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने की बल्लेबाजी, कहा- खुद का सही आकलन मैदान में होता है

लखनऊ। राजधानी लखनऊ इकाना स्टेडियम में अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी क्रिकेट में हाथ अजमाया। इस दौरान लोगों को सीएम योगी का अलग अंदाज देखने को मिला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां क्रिकेट के मैदान पर सीएम योगी मुस्कराते हुए बल्ले से अपना हुनर दिखा रहे हैं।

सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के फोटो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर कर लिखा-"आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है. 'खेलो इंडिया', 'फिट इंडिया मूवमेंट' और 'सांसद खेलकूद प्रतियोगिता' इसके प्रमाण हैं. प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"

यह भी पढ़ें:-Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में