बाराबंकी: तीन कारें आपस में टकराईं, पांच लोग गंभीर घायल

बाराबंकी: तीन कारें आपस में टकराईं, पांच लोग गंभीर घायल

सूरतगंज/रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन कारें आपस में टकरा गई। परिणाम स्वरूप उनमें सवार लोगों में से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी सूरतगंज एवं रामनगर भिजवाया। जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

देर शाम थाना रामनगर के ग्राम धौखरिया गांव निवासी शिवम प्रजापति अपनी पत्नी पूनम प्रजापति एवं जगन्नाथ के साथ रानीगंज में आयोजित दुर्गा पूजा का कार्यक्रम देखने जा रहे थे। जब वह महादेवा सूरतगंज मार्ग पर भुड गांव के निकट पहुंचे, उसी समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। इसके बाद एक के बाद एक तीन कारें टकराती चली गईं। हादसे में एक कार सवार संदीप पुत्र समई केशन पुत्र भीमा घायल हो गए। दूसरी कार में शिवम, पूनम जगन्नाथ तथा तीसरी कार में थाना बदौसराय के मरकामऊ बरदरी निवासी श्याम जी गोस्वामी उनकी पत्नी हेमंता एवं बच्चे ओम छवि क्षितिज घायल हो गए।

सड़क हादसे की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश पांडेय एवं महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी सूरतगंज एवं रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोटें आने के कारण एक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: धान की बर्बाद फसल का नहीं मिला मुआवजा तो होगा आंदोलन