बरेली:परचम कुशाई से उर्स ए सकलैनी का आगाज, उमड़ा अकीदत का सैलाब

दरगाह पर दिनभर चलता रहा चादरपोशी का सिलसिला

बरेली:परचम कुशाई से उर्स ए सकलैनी का आगाज, उमड़ा अकीदत का सैलाब

बरेली,अमृत विचार। शाह मोहम्मद सकलैन मियां के पहले सालाना उर्स की परचम कुशाई की रस्म शनिवार को दरगाह पर अदा की गई। इससे पहले दरगाह के मेहमानखाने में नात ओ मनकबत और तकरीर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की सरपरस्ती सज्जादानशीन गाजी मियां, सदारत हाजी मुंतखब अहमद सकलैनी और निजामत मुख्तार सकलैनी तिलहरी ने की।

इस मौके पर मौलाना आबिद कादरी, अजमेर शरीफ से खादिम इरफान चिश्ती , इस्लामी स्कॉलर अल्लामा शाहिद शेख ने सकलैन मियां की जिंदगी पर रोशनी डाली। इसके बाद गाजी मियां ने फातिहा पढ़ी और दुआ की। शाम 4 बजे सज्जादानशीन ने परचम की रस्म अदा की। परचम कुशाई में शामिल होने के लिए मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं , पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत तमाम स्थानों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद आए। दरगाह पर दिनभर चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा। शाहिद शेख, मौलाना रिफाकत नईमी, मुफ्ती फहीम सकलैनी अजहरी, मुफ्ती रूममान कादरी, हाफिज गुलाम गौस, हाफिज जाने आलम, हमजा सकलैनी, जावेद अहमद, मुर्तुजा सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, मुंतसिब सकलैनी, जिया सकलैनी, हसीब रौनक, आमिल सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, इंतजार सकलैनी, मुकीत सकलैनी, फैसल सकलैनी आदि मौजूद रहे।