Kanpur: हंगामे के आसार के बीच नगर निगम का सदन स्थगित...महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद कमरे में नगर आयुक्त के साथ की बैठक

कैंप के जरिये लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने का प्लान

Kanpur: हंगामे के आसार के बीच नगर निगम का सदन स्थगित...महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद कमरे में नगर आयुक्त के साथ की बैठक

कानपुर, अमृत विचार। गृहकर के बढ़े बिलों और नामांतरण शुल्क को लेकर हंगामे के आसार के बीच 7 अक्टूबर को लगने वाला नगर निगम सदन स्थगित कर दिया गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने शनिवार को नगर आयुक्त के साथ बंद कमरे में बैठक की, जिसके बाद सदन के स्थगन की सूचना सार्वजनिक कर दी। इससे पहले महापौर के निर्देश व नगर निगम सचिव कार्यालय ने पार्षदों को सदन की बैठक का निमंत्रण भेजा था। 

जिस पर पार्षद शहर के ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठाने रणनीति बना रहे थे। पूर्व पार्षद फोरम भी गृहकर के बढ़े बिलों और नामांतरण शुल्क को वापस लेने के लिये पार्षदों के जरिये सदन में प्रस्ताव देने की तैयारी कर रहा था। महापौर ने कहा कि अपरिहार्य कारणों की वजह से सदन स्थगित करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को ट्रेन ने उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे