रुद्रपुर: वर्कशॉप संचालक को अधमरा कर अपहरण का प्रयास
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में दबंगों की दबंगई बढ़ती ही जा रही है। मामूली विवाद के बाद दबंगों ने वर्कशॉप संचालक को अधमरा कर अपहरण करने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ देख हमलावर फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने तहरीर के बाद जांच भी शुरू कर दी है। घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पहाड़गंज निवासी सोहेल मोहम्मद ने बताया कि उनकी तीनपानी मार्ग पर वर्कशॉप है। शुक्रवार की सुबह दुकान पर एक युवक आता है और बेवजह विवाद करने लगता है। उस वक्त तो युवक चला गया, लेकिन देर शाम को तमंचे व धारदार हथियारों से लैस होकर आया और वर्कशॉप पर उपस्थित उसके छोटे भाई अनस मोहम्मद पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया।
आरोप था कि हमलावर बेहोशी की हालत में ही भाई का अपहरण कर कार में डालने की कोशिश करने लगे, लेकिन चीख पुकार की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - जसपुर: दिनदहाड़े गोली मारी, इलाके में दहशत