औरैया में लूट का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार: दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा लगाकर दंपती से की थी लाखों की लूट
औरैया, अमृत विचार। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर हुई दिनदहाड़े बदमाशो ने तमंचा लगाकर दंपति के साथ नगदी पर जेवर लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने खुलासें के लिए दाे टीमों का गठन किया था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को इटावा में लगे दुकान में सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। पुलिस ने लूट का माल खरीदने व कब्जे में रखने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 22 सितंबर को अवनीश कुमार पुत्र मनोज कुमार अपनी पत्नी को ससुराल मैनपुरी से अपने गांव कहारन आ रही थी, तभी रास्ते में ग्राम सुभानपुर के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर एक काली पल्सर सवार तीन युवक ने नगदी, जेवरात व मोबाइल लूट लिए थे। जिसका मुकदमा थाना अछल्दा में दर्ज कराया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इटावा सिविल लाइन से शालिनी ज्वैलर्स के मालिक सुनार कृष्ण गोपाल पुत्र बीरबल राजपूत निवासी नगला नगोली सिविल लाइन को कचौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लूटे गए सोने के जेवरात को गलाकर बनाई गई सिक्का आकार की सिल्ली व माल बेचने खरीदने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई थी।