रामपुर : निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर शिक्षिका ने लगाया छेड़खानी का आरोप
तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य पर रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार
रामपुर, अमृत विचार: अपने ही स्कूल की शिक्षिका के साथ छेड़खानी करना प्रधानाचार्य को भारी पड़ गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि वह पास में स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। उसका कहना है कि दो अक्टूबर को वह 9 बजे स्कूल पहुंची। जिसके बाद प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने आफिस में बुलाकर छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर दीवार से लगाते हुए मनमानी कर दी। मना करने पर स्कूल से निकालने की धमकी दी। उसके बाद शिक्षिका किसी तरह से स्कूल से बाहर आ गई।
उसके बाद पीड़िता ने थाने में जानकारी तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाचार्य पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका द्वारा थाने में छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जांच के आधार पर मामला सही पाया गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
- ,