पीलीभीत: पुराने किराएदार की नियत में था खोट, मालिक मकान पिंडदान को गया इधर 16 लाख के जेवर हुए पार

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला पुराना किराएदार पकड़ा गया

पीलीभीत: पुराने किराएदार की नियत में था खोट, मालिक मकान पिंडदान को गया इधर 16 लाख के जेवर हुए पार

पीलीभीत, अमृत विचार। आजकल किराएदार का भी कोई भरोसा नहीं। वो भी ऐसा किराएदार जो आपका घर छोड़कर जा चुका है। उसे आपके घर का कोना-कोना मालूम होता है। इस तरह के किराएदार की नियत में खोट हो आपके पीछे में घर के अंदर सेंध लगने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ पीलीभीत के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी के साथ। जिसके मकान से सोलह लाख कीमत के जेवरात पुराने किराएदार ने चोरी किए थे। घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की गई और फिर मौका मिलते ही चोरी कर डाली।
  
घटना सुनगढ़ी क्षेत्र के पॉश बल्लभ नगर कॉलोनी में हुई थी। 29 सितंबर को कॉलोनी के निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यापारी अक्षित गुप्ता अपनी मां सीमा गुप्ता के साथ पिंडदान करने के लिए बिहार के गया चले गए थे।  घर पर उनकी पत्नी कोमल गुप्ता अकेली थी। रात करीब 12 बजे वह खाना खाकर सोने चली गई। दूसरे दिन 30 सितंबर को आंख खुली को एक कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सोलह लाख कीमत के जेवरात चोरी हो चुके थे। एसपी अविनाश पांडेय ने खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की थी। जांच के बाद पुलिस ने कानपुर देहात के थाना रुरा क्षेत्र के ग्राम अन्दाया के रहने वाला पंकज कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह को पकड़ा। जोकि वर्तमान में मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर बिश्नोई गांव में रह रहा था। आरोपी की बरहा अंडरपास से गिरफ्तारी की गई। उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद हो गए। आरोपी पीड़िता के मकान में किराए पर रह चुका है। एएसपी विक्रम दहिया ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। जिसके बाद आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

ताजा समाचार

Kanpur: आईएमए अध्यक्ष बनीं डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव बने डॉ. विकास मिश्रा, फूल-माला पहनाकर लोगों ने दी दोनों को बधाई
बदायूं में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, धार्मिक किताब के जलाए पन्ने, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने की बल्लेबाजी, कहा- खुद का सही आकलन मैदान में होता है
Kanpur: सात अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; आरोपी BBA व बी. फार्मा के छात्र, करते थे हवाई यात्रा, कारनामे सुन पुलिस भी हैरान
रायबरेली में सेना वाहन से टकराई कार : लिपिक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Dasna Temple: डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार