बरेली: पप्पू गिरधारी का नाम निजी दस्तावेजों पर लिखाने वाली कल्पना मिश्रा का बयान दर्ज करेगी पुलिस

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट, अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी है विवेचना

बरेली: पप्पू गिरधारी का नाम निजी दस्तावेजों पर लिखाने वाली कल्पना मिश्रा का बयान दर्ज करेगी पुलिस

बरेली,अमृत विचार। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ओर से अपने पद और पति के नाम का दुरुपयोग करने के आरोप में लिखाई गई रिपोर्ट पर पुलिस की विवेचना 20 दिन बाद भी जहां की तहां अटकी हुई है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले में आरोपी कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उसके मौसा डॉ. आरसी पांडेय का बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद विवेचना आगे बढ़ेगी। पारिवारिक मामला होने के कारण पुलिस ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।


रेखा आर्य ने आईजी रेंज को ई-मेल भेजकर कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उसके मौसा डॉ. आरसी पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें कहा था कि दोनों उनके पद के उनके पति के नाम का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। इस शिकायत पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने कल्पना को हिरासत में लेकर उसके पास उत्तराखंड सरकार लिखी कार बरामद की थी। आरोप था कि कल्पना ने अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट समेत कई दस्तावेजों पर उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और उनके बरेली स्थित आवास का पता दर्ज कराया हुआ था। पुलिस ने कल्पना को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। इसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब पुलिस कल्पना का बयान दर्ज करने की बात कह रही है। जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि कल्पना का बयान दर्ज करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला