सपा - बसपा व भाजपा को लेकर सवारियों में हुई बहस, फोड़ दिया सिर

नैनी के काटन मिल तिराहे पर  चले ईंट पत्थर

सपा - बसपा व भाजपा को लेकर सवारियों में हुई बहस, फोड़ दिया सिर

नैनी, प्रयागराज। नैनी काटन मिल तिराहे पर बुधवार की दोपहर ई रिक्शा पर बैठे सवारियों में दो युवक समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी की बात करते हुए आपस ने भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी शुरु कर दी। जिसमे एक युवक ने दूसरे युवक का सिर फोड़ दिया। उस दौरान युवक लहूलुहान हो गया। मौके पर मारपीट देख लोगों की भीड़ जुट गई। रिक्शा चालक भी बीच बचाव कर अपने पैसे मांगता रहा। उधर खून से सना युवक दूसरे युवक को थाने ले जाने के लिए सड़क पर घसीटता रहा। 

बुधवार को शहर से दो युवक वेद प्रकाश पुत्र कृष्ण मोहन निवासी कौशांबी और रमेश गौतम निवासी दारागंज किसी काम से नैनी की ओर से ई रिक्शे से आ रहे थे। रिक्शे पर ही कुछ अन्य लोग भी बैठे थे। रमेश और वेद प्रकाश के बीच सपा-बसपा और भाजपा को लेकर मुद्दा छिड़ा हुआ था। बहस सिर्फ इस बात की थी कि समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही थी। जिसको लोग चाहते थे उनके साथ मनमानी करते थे।

आज भाजपा की सरकार में महिलाएं सुरक्षित है। दोनों युवकों में इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। रमेश का आरोप है कि वेद प्रकाश ने मेरे सिर पर पत्थर मारा है। वही रमेश ने बताया कि मैने सिर्फ धक्का दिया था। घटना के दौरान सड़क पर काफी भीड़ रही। खून बहते हुए रमेश वेद प्रकाश भी घसीटते हुए थाने ले जाने की कोशिश करता रहा।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश