मुरादाबाद : गांधी जी के सत्य-अहिंसा और स्वच्छता से जुड़ी विचारधारा से मिलती है प्रेरणा
कलेक्ट्रेट परिसर में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
मुरादाबाद। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कलेक्ट्रेट परिसर मनाई गई। जिलाधिकारी अनुज सिंह और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता से जुड़ी विचार धारा से हम सभी को प्रेरित होना चाहिए। हम सभी को सहृदय भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और देश के निर्माण और उन्नति में सदैव अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार नही करना चाहिए जो हम अपने लिए पसंद नहीं करते हैं। सत्य, अहिंसा और स्वच्छता जैसे विचारों की शुरुआत हमेशा स्वयं से करनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के स्वभाव का हिस्सा होना चाहिए, अपने कार्यालय में नियमित तौर पर साफ सफाई व्यवस्था बेहतर कराएं। विभागीय योजनाओं का पात्रता के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, इसे भी सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रभावी बनाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव सहित डिप्टी कलेक्टर और कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों व सिद्धांतों का अनुसरण का लिया संकल्प