TDI City प्रकरण : भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने दोनों पक्षो में कराया समझौता, कहा-शहर का माहौल खराब हो रहा था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस इलाके के रामगंगा विहार स्थित पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी में ( TDI City ) मुस्लिम डॉक्टर दंपत्ति को मकान बेचने का विरोध पिछले कई दिनों से तूल पकड़े हुए था। सोसाइटी की महिलाएं और पुरुष लगातार इसका विरोध कर रहे थे। वहीं समाजवादी पार्टी भी मकान खरीदने वाले डॉक्टर यूसुफ के समर्थन में उतर आई थी। जिसके बाद पूरे मामले का राजनीतिकरण शुरू हो गया था। लेकिन, अब भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और जिला प्रशासन की पहल पर दोनों पक्षो के बीच मध्यस्थता कराकर मामले को शांत करा दिया है। 

भाजपा विधायक का कहना है कि हिन्दू आबादी में मुस्लिम डॉक्टर द्वारा मकान खरीदा गया था। लेकिन, इसमें राजनीति शुरू हो गयी थी। अब दोनों पक्षो के बीच समझौता कराकर मामले को शांत कराया दिया है। जल्द ही किसी हिन्दू को रजिस्ट्री करा दी जाएगी। क्योंकि इससे पूरे शहर का माहौल खराब हो रहा था। जहां तक सपा द्वारा राजनीति करने की बात है तो उन्होंने तो पड़ोसी जनपद संभल में भी दंगा करा दिया है। उन्हें आगाह किया जा रहा है कि वो मुरादाबाद और प्रदेश का माहौल खराब न करें। टीडीआई सिटी मकान मामला दो पक्षों का था। उन्होंने इसमें राजनीति शुरू करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। ऐसे लोगों से प्रदेश की योगी सरकार कड़ाई से निपटने के लिए वचनबद्ध है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो 

 

संबंधित समाचार