अमृत विचार की खबर का असर : हरथला बाजार की सड़क का निर्माण शुरू, दो साल से टूटी सड़क पर कर रहे थे आवाजाही
मुरादाबाद, अमृत विचार। हरथला में लगने वाले इतवार बाजार की गली में रहने वाले नागरिकों को अब टूटी सड़कों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। दो साल से यहां के नागरिक दो वार्डों के सीमा विवाद में फंसकर उपेक्षित थे। उन्हें टूटी सड़क से होकर गुजरना पड़ता था। 10 दिसंबर के अंक में पेज 4 पर अमृत विचार में प्रमुखता से उनकी समस्या की खबर प्रकाशित होने का संज्ञान लेकर निगम प्रशासन ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया। इससे अब नागरिकों को सहूलियत मिलेगी।
हरथला इतवार बाजार वाली गली में रहने वालों को टूटी सड़क, लटकते बिजली के तार और जगह-जगह पसरी गंदगी से मुश्किल हो रही थी। यह क्षेत्र दो वार्डों के सीमा विवाद में फंसा था। क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि वार्ड 15 और वार्ड 8 के पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में इसे न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। अधिकारियों से कहने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता। इसके चलते दो साल से इस टूटी सड़क और लटकते बिजली के तारों से हादसे के खतरे के बीच आवाजाही करनी पड़ती है।
स्थानीय निवासी अनुज गुप्ता, दुकानदार मोहित विश्नोई, अर्पित वर्मा, स्थानीय निवासी सुरभि गुप्ता, दुकानदार प्रेमपाल यादव, स्थानीय निवासी रोहित विश्नोई आदि ने पिछले दिनों अपनी परेशानियों को साझा किया था। जिस पर खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद आखिरकार सड़क निर्माण शुरू हो गया। इससे अब यहां के नागरिकों को बरसात में टूटी सड़क पर जलजमाव के बीच से नहीं गुजरना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हरथला इतवार बाजार में टूटी सड़कें, आवागमन में हो रही परेशानी...जगह-जगह लटक रहे बिजली के तार