कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

सोरों, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोरों कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऑटो चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


जिला बदायूं के बिल्सी निवासी सलमान पुत्र सराफत अली ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार को वह बिल्सी से सवारियों को लेकर तीर्थ नगरी सोरों छोड़ने आया था। रात लगभग दो बजे वह यात्रियों को छोड़कर वापस ऑटो से बिल्सी जा रहा था। जब वह सोरों नगरियां मार्ग पर बहादुर नगर के निकट था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी बिल्सी में उसके परिजनों को दी। मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। शव को देखकर विलाप करने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर भोजराज सिंह ने बताया मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश