कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

सोरों, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोरों कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऑटो चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


जिला बदायूं के बिल्सी निवासी सलमान पुत्र सराफत अली ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार को वह बिल्सी से सवारियों को लेकर तीर्थ नगरी सोरों छोड़ने आया था। रात लगभग दो बजे वह यात्रियों को छोड़कर वापस ऑटो से बिल्सी जा रहा था। जब वह सोरों नगरियां मार्ग पर बहादुर नगर के निकट था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी बिल्सी में उसके परिजनों को दी। मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। शव को देखकर विलाप करने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर भोजराज सिंह ने बताया मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।