रामपुर: राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया भजन-कीर्तन, सौंपा ज्ञापन

रामपुर: राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया भजन-कीर्तन, सौंपा ज्ञापन

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भजन-कीर्तन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के नहीं होने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पदाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर झंडे और बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर काफी समय तक भोले बाबा के भजन गाए।  
  
राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय गुप्ता के नेतृव में शनिवार को पदाधिकारी सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। कार्यालय  से पूर्वाह्न 11:30 बजे समस्त लोग पंक्तिबद्ध   होकर अपने बैनर के साथ हाथों में गेरुआ झंडा व राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लेकर भजन कीर्तन करते हुए कार्यालय से चलकर स्टार चौराहे से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भजन कीर्तन करने लगे। 

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जोगिन्दर सिंह के नहीं होने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह को सौंपा। संजय गुप्ता ने कहा कि शिव मंदिर भमरौआ की जमीन पर गांव के कुछ मुस्लिमों द्वारा मदरसे का निर्माण कराकर इस्लामिक शिक्षा प्रारंभ करा दी है जोकि, नई परंपरा है। इसके साथ ही वर्तमान समय में भमरौआ शिव मंदिर को भव्य बनाने के लिए निर्माण कार्य हो रहा है इसके लिए जमीन की आवश्यकता है। 

मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से प्रशासन से अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई है। इससे शिव भक्तों में काफी रोष है। यदि अब भी मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। अवैध रूप से नई परंपरा डालकर इस्लामिक शिक्षा का मदरसा बंद नहीं कराया गया तब राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना से जुड़े हजारों कार्यकर्ता तथा सदस्यों को आंदोलन की राह पकड़ने के लिए विवश होना पड़ेगा।  

भजन कीर्तन करने में यह लोग रहे शामिल

राजेंद्र प्रसाद लोधी, गेंदन लाल सैनी, शिव नरेश तोमर, गुरनाम सिंह सिद्धू, गुरमन जीत सिंह, जसमेर सिंह लक्की, वीरेंद्र सिंह, विवेक अग्रवाल, बबलू, विपिन कुमार सिंह, विश्वास कुमार, विशाल जौहरी, कामेश लोधी, विवेक गुप्ता, वीरेंद्र कटारिया, लता देवी, नीलम सक्सेना, पूनम शर्मा ,मीना सैनी, मीना पाल, जय कश्यप आदि।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेकी कर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया ये सामान...

 

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक