Lucknow News: कैंसर संस्थान में 94 और Lohia Institute में 126 डॉक्टरों की होगी भर्ती, जानिए कितने चिकित्सकों ने किया आवेदन

Lucknow News: कैंसर संस्थान में 94 और Lohia Institute में 126 डॉक्टरों की होगी भर्ती, जानिए कितने चिकित्सकों ने किया आवेदन
demo image

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। कैंसर संस्थान में 94 डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसमें मेडिकल आंकोलॉजी, पीडियाट्रिक, न्यूरो, आर्थो, ईएनटी, गायनी, डेंटल, जेनेटिक्स, रेडियोथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस समेत दूसरे विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। 

इसके लिए देश भर से 150 से ज्यादा डॉक्टरों ने आवेदन किया है। कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। ज्यादातर विभागों में साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी गई है। जल्द ही साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती पूरी की जाएगी। इससे मरीजों को जल्द व बेहतर इलाज मिलने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में संस्थान में करीब 26 डॉक्टर नियमित पद पर तैनात हैं। इनकी संख्या बढ़ने से मरीजों को राहत मिलेगी। उधर लोहिया संस्थान में संविदा पर लगभग 126 डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि इसमें सुपर स्पेशियालिटी समेत ब्राड स्पेशियालिटी विभागों में डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन विभागों में डॉक्टरों की कमी है पहले उनमें भर्ती की जाएगी।

लोहिया में नियमित पदों की भर्ती फंसी

लोहिया संस्थान में डॉक्टरों के 300 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें देश भर के करीब 800 डॉक्टरों ने आवेदन किया था। आवेदन फार्म स्क्रीनिंग हो गई। साक्षात्कार के लिए कमेटी गठित कर दी गई। लेकिन मामला कोर्ट में पहुंच गया। लिहाजा भर्ती प्रक्रिया अधूरी रह गई है।

यह भी पढ़ें: रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य