लखीमपुर खीरी:देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र में चोरों ने देशी शराब समेत तीन दुकानों का ताला तोड़ दिया। चोर शराब की दुकान से नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
चपरतला स्थित अलियापुर रोड पर देशी शराब की दुकान है। सोमवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर घुस गए। चोर देशी शराब की दो पेटी व गुल्लक में रखी दो हजार रुपये की नकदी उठा ले गए। चोरी की सूचना सुबह ठेकेदार को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। चोरों ने पास की ही दो दुकानों के भी शटर तोड़ दिए, लेकिन सामान ले जाने में असफल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। इससे चोरी की वारदातें हो रही हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में भी आनाकानी करती है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने गश्त कराने की मांग की है।