कासगंज: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सतर्कता से करें उपयोग, छात्राओं को दिए टिप्स

किसी भी अपराध का बोध होने पर संबंधित थाने में दर्ज कराएं शिकायत

कासगंज: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सतर्कता से करें उपयोग, छात्राओं को दिए टिप्स

कासगंज, अमृत विचार। जिले में आठ दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान की शुरुआत हुई है। ऑपरेशन जागृति, मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियों टीमों व महिला बीट कर्मियों ने जिले में महिलाओं, बालिकाओं एवं युवक, युवतियों की सुरक्षा, सतर्कता के संबंध में जागरूक किया। किसी भी अपराध का बोध होने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराने की अपील की। 

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा समाज में महिलाओं, बालिकाओं व युवतियों की सुरक्षा व सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन लाए जाने के लिए एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति, मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियों टीमों व महिला बीट कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप जागरूकता की गई। एएसपी राजेश भारती ने शहर के जीजीआईसी इंटर कॉलेज एवं सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जागरूकता करते हुए कहा कि वैचारिक, व्यावहारिक परिवर्तन लाए जाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा, सम्मान, साइबर हिंसा से संबंधित जानकारी दी गई। तकनीकि एवं इंटरनेट के दौर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का सतर्कता एवं सजगता से उपयोग करने व साइबर हिंसा से बचने की सलाह दी गई। 

क्राइम हुआ है तो तुरंत थाने से करें संपर्क
छात्राओं को बताया किसी भी अपराध का बोध होने पर संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत करें। इसके अलावा टीमों ने टीमों द्वारा कोतवाली कासगंज क्षेत्र के मीणा इंटर कॉलेज, सोरों कोतवाली के गांव होडलपुर, गांव ढोलना, थाना सहावर के इस्लामियां इंटर कॉलेज, थाना अमांपुर के मक्खनलाल इंटर कॉलेज, गांव सुन्नगढ़ी, थाना पटियाली के गांव दीवाननगर, थाना सिढपुरा ग्राम रजमऊ, थाना सिकंदरपुर वैश्य ग्राम म्याऊ, थाना गंजडुंडवारा ग्राम गणेशपुर महिला सुरक्षा अभियान के तहत शिविर लगाए गए। महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं को जागरूक किया गया।