हरदोई: मीडिया सेल प्रभारी लाइन हाजिर, बदले गए 11 चौकी प्रभारी
साण्डी में तैनात एसआई आदित्य मौर्या बने मीडिया सेल के प्रभारी
हरदोई, अमृत विचार। पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपने महकमें में बदलाव करते हुए 11 चौकी प्रभारियों को बदल दिया। इसके अलावा मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिंह को लाइन हाजिर करते हुए साण्डी में तैनात एसआई आदित्य मौर्या को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया है। साथ ही पाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) वहीद अहमद को साइबर सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने एसएचओ कासिमपुर के निलंबित होने के बाद कोतवाली शहर में तैनात एसएसआई, एसआई अनिल कुमार सिंह को कासिमपुर का एसएचओ बनाया है। वहीं कोतवाली शहर में तैनात एसआई राधेश्याम सिंह टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी और वहीं तैनात एसआई अखिलेश कुमार कोतवाली देहात की पिहानी चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। पिहानी कोतवाली की कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी शाहाबाद कोतवाली की जामा मस्जिद चौकी प्रभारी, जामा मस्जिद चौकी प्रभारी अंगद सिंह टड़ियावां थाने की भड़ायल चौकी प्रभारी, पिहानी में तैनात एसआई अरविंद यादव कासिमपुर थाने की गौसगंज पुलिस चौकी प्रभारी, साण्डी थाने की साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद पाल को पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा कछौना कोतवाली में तैनात एसआई अनिल कुमार को कछौना इंडस्ट्रियल स्टेट पुलिस चौकी प्रभारी, सुरसा में तैनात एसआई धीरेन्द्र कुमार को साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी, सण्डीला कोतवाली में तैनात एसआई मनोज कुमार को सण्डीला बस अड्डा चौकी प्रभारी, बेनीगंज कोतवाली में तैनात एसआई राजीव कुमार पिहानी कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी और अतरौली थाने में तैनात एसआई रमेश कुमार को सवायजपुर की रूपापुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही लोनार थाने में तैनात एसआई कैलाश यादव को अतरौली व कासिमपुर थाने में तैनात एसआई रामशरण सिंह को सवायजपुर कोतवाली में तैनात किया है।
ये भी पढ़ें:- सुलतानपुर: एक करोड़ से बनेगा बीएसए कार्यालय का अतिरिक्त भवन